रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना हुई, यहां लाखेनगर में निर्माणाधीन स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए। पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लाखेनगर स्थित निर्माणाधीन स्थल पर खोदे गए गहरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए। लोगों ने पानी में डूबे बच्चों को फौरन निकाला और आनन फानन में एम्स अस्पताल ले जाया गया। जिसमें से एक बच्चे को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गड्ढे में डूबने वाले बच्चों का नाम मोहम्मद आवेश और आबिद खत्री है। दोनों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
