सडडू एवं दलदल सिवनी में 9.50 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि पूजन


रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज ग्राम सड्डू एवं दलदल सिवनी में 9.50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा किया गया। भूमि पूजन में माधव साहू, आकाश शर्मा, लाभु धीवर, वेदु साहू, भरत धीवर, क्षत्रपाल, महेंद्र चंद्राकर, राजेश साहू, विजय टंडन, अलोक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विकास कार्यों में जहां मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत रोड नाली को महत्व दिया गया है, वहीं पहली बार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मरम्मत के लिए लगभग 4.50 करोड रुपए की राशि का भूमिपूजन हुआ है। तालाबों का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ क्षेत्र में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों के भी स्थिति को सुधारने का प्रयास इस भूमि पूजन के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न बीएसयूपी कॉलोनी के विभिन्न कार्यों के लिए लाखों रुपए का भूमि पूजन किया गया है।

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को जितनी बेहतर मूलभूत सुविधा दिया जा सके वह प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने हमेशा विकास को ही सर्वोपरि माना है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा की निश्चित तौर पर ग्रामीण विधानसभा में हो रहे विकास कार्य से कहीं ना कहीं लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। आने वाले समय में इससे और बेहतर करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, जिससे लोगों को सीधा फायदा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *