रायपुर। मंजीत हाइट्स रायपुरा के नागरिकों के द्वारा गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस लोगों को साहित्य से जोड़ने हेतु शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक भारती अवतार शर्मा ने बताया की कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी एवं अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक जाचक थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन विध्न हरण भगवान गणेश के पूजा आरती से हुई।
कवि सम्मेलन में डॉक्टर संध्या रानी शुक्ला, सुमन बाजपेई, राजेश तिवारी, भारती अवतार शर्मा, प्रतिमा बनर्जी, आशा मेहर, प्रियंका गुप्ता ने हास्य परिहास, गीत गजल, देशभक्ति एवं श्रृंगार रस की कविताओं का पाठ किया। देर रात तक दर्शक मंत्र मुग्ध होकर साहित्य का आनंद उठाते रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सोसाइटी के डायरेक्टर सन्नी बिंद्रा, कपिल देवदास, रवि अग्रवाल, रजनीश दीवान, पुरुषोत्तम राव सावरकर, सौरभ चौधरी, पूजा गुप्ता, जयश्री पांडेय, सुरभि दीवान, प्रतिमा अग्रवाल, तनिष्का मुखर्जी, बसंती यादव, सुरभि दास, आशा थवाईत, सुषमा जाचक आदि का विशेष योगदान रहा। कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉक्टर संध्या रानी शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन सुषमा जाचक ने किया ।