राजधानी में चलती कार की छत पर बैठकर युवक का स्टंट, आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

रायपुर। रायपुर में चलती कार की छत पर बैठकर युवक का स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात करीब 1 बजे कार में मस्ती करते हुए युवक पचपेड़ी नाका की तरफ जा रहे थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस खबर के बाद रायपुर आईजी ने गाड़ी सीज करने के साथ मामला दर्ज के निर्देश ​दिए हैं। स्टंटबाज युवक तेज रफ्तार कार के ऊपर बैठकर बीच-बीच में बैलेंस बनाते दिखा। जब कार टर्निंग के पास आई तो वो उसका बैलेंस बिगड़ा, लेकिन वो कार को पकड़कर संभल जाता। कार के अंदर कुछ और युवक भी मौजूद थे। वे सभी मौज-मस्ती के मूड में दिख रहे थे। ऐसे जानलेवा स्टंटबाजी के मामले को लेकर रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस को सीधे अपराध दर्ज के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में आरोपी की गाड़ी को सीज किया जाएगा। पुलिस ऐसे मामलों में स्टंटबाजों के खिलाफ केवल चालानी कार्रवाई कर छोड़ देती थी। स्टंटबाज युवकों की कार का नंबर CG-07 CJ 3007 दुर्ग-भिलाई से रजिस्टर्ड दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *