रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा निरंतर विभिन्न स्थानों पर भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्य किया जा रहा है। डूंडा में 3.50 करोड़ के अंबेडकर भवन का भूमि पूजन किया गया। लभांडी में जो 75 लाख की लागत से बनकर तैयार शासकीय शाला का भी लोकार्पण किया गया और विभिन्न स्थानों पर स्कूलों के उन्नयन की सौगातें भी मिली। हाई स्कूल सरोरा का उन्नयन करते हुए हायर सेकेंडरी किया गया और पूर्व माध्यमिक शाला रावांभाठा का हाई स्कूल में उन्नयन व पूर्व माध्यमिक शाला सोन डोंगरी का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्कूलों के उन्नयन से छात्रों को पढ़ाई के लिए जहां दूर नहीं जाना पड़ेगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। इन स्कूलों के उन्नयन के लिए लगातार मांगे आ रही थी जिसे पूरा किया गया है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत डूंडा में आज एक बड़ी सौगात लोगों को मिली है 3.50 करोड़ के अंबेडकर भवन के लिए भूमि पूजन किया गया है, जो क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण के बाद लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी और बड़े-बड़े आयोजन आसानी से इस भवन में पूरे किए जाएंगे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लोगों के मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का काम कर रही है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आत्मानंद स्कूल के साथ-साथ सभी स्कूलों को बेहतर ढंग से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के उन्नयन से छात्रों को निश्चित तौर पर बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।