रायपुर । अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा पितृ पक्ष के द्वादशी को महादेव घाट खारुन नदी के तट पर सामूहिक पितृ तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहते जल में काला तिल, जौ, अक्षत, चंदन, कुशा, गंगाजल लेकर विधि विधान पूर्वक सामूहिक पितृ तर्पण किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की श्राद्ध कर्म एवं तर्पण का श्रद्धा से अटूट संबंध है, जो पितरों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सशक्त माध्यम है। मां भारती और सनातन धर्म के रक्षा हेतु बलिदानी हमारे ज्ञात अज्ञात हुतात्मा पुरखो पूर्वजों हेतु कर्मकांडी पंडितों के मंत्रोच्चारण सहित सदस्यों के द्वारा तर्पण किया गया। तर्पण पश्चात् याचकों के बीच फल एवं मिठाई का वितरण किया गया।
उपरोक्त अवसर पर योगेश तिवारी, डॉक्टर एस के शर्मा, पुष्पलता त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, पंडित बसंत तिवारी, पंडित ओम दीक्षित, पंडित निलेश पांडेय, गुलशन पंडित, अरुण पंडित, पंडित देवनारायण तिवारी, पंडित ओंकार तिवारी आदि उपस्थित थे ।