रायपुर, 19 अक्टूबर I बुढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा आज नवरात्रि पंचमी के दिन शुभ मुहुर्त में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्नीनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुनील सनी अग्रवाल राज्य शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा के द्वारा भूमि पूजन एवं आमंत्रण पत्र का विमोचन सम्पन्न हुआ I इस बार 24 अक्टूबर को देशभर में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। कोरोना काल के दो साल बाद दशहरा उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।
रायपुर में भी दशहरा उत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। बुढ़ापारा दशहरा उत्सव का यह 13 वां वर्ष है। इस वर्ष 50 फिट के रावण, 45 फिट के मेघनाथ, 45 फिट के कुंभकर्ण का दहन किया जायेगा। भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ पतंग वितरण किया जायेगा I
इस अवसर पर लक्ष्मण गवली, राम लोखंडे, मुकेश कंदोई, नवीन चंद्राकर, बंटी यादव, विजय चोपड़ा, महावीर मालु, अजय देवांगन, परेश पानबुड़े, संदीप बोष, दीपक नायडु, आनंद पांचाल, गोपाल व्यास, विजय गवली, अजय गवली, अनिल पवार उपस्थित थे।