खैरागढ़। विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आईटीबीपी और फोर्स को टारगेट करके सड़क पर लगाए गए 12 किलो के टिफिन बम को सुरक्षा बलों ने निकालकर उसे नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसर नक्सलियों ने खैरागढ़ से डोंगरगढ़ मार्ग पर लक्षना और झिरींया गांव के बीच सड़क को खोदकर 12 किलो का आईईडी बम लगा रखा था। आईटीबीपी, बीएसएफ और सीजीपी की टीम ने इसे बरामद किया और नष्ट कर दिया। खैरागढ़ एसपी भी मौके पर पहुंची थी। ऑपरेशन का नेतृत्व 2 आईसी तरूण कुमार, 40 बटालियन ने किया।