रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। चुनाव के मद्देनजर सकलेन कामदार को तेलंगाना में स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया गया है। वह हैदराबाद की विभिन्न विधानसभाओं के स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान है।

नियुक्ति पर सकलेन कामदार ने पार्टी नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त कर कहा छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ है। जनता भाजपा की हकीकत समझ चुकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तेलंगाना में एकजुटता के साथ कांग्रेस की विचारधारा और कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।