छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार पहुंचे तेलंगाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार को तेलंगाना प्रदेश के पांच विधानसभा चुनाव की विशेष पर्येवक्षक जिम्मेदारी मिलते ही 20 नवंबर को तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद पहुंचे और जिम्मेदारी से कमान संभाली।

कामदार ने हैदराबाद के मलाकपेट विधानसभा व सनथनगर विधानसभा पहुंचकर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। सकलेन ने कहा BRS एवं AIMIM भाजपा की B टीम है इन्हें वोट देना मतलब सीधा भाजपा को वोट देना है। कामदार ने AIMIM को आढ़े हाथों लेते हुए कहा ओवेसी देश भर में चुनाव लड़ते हैं लेकिन अपने प्रदेश तेलंगाना में मात्र 9 सीट पे चुनाव क्यों लड़ते हैं। ये विधानसभाएं AIMIM का गढ़ माना जाता है। इस बार यहां की जनता इस बार पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस की गारंटीड योजनाओं को यहां की जनता काफी पसंद कर रही है। पाँचों राज्यो में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *