छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का किया निरीक्षण

रायपुर, 23 दिसम्बर 2023

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा आज जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का निरीक्षण किया। रमेश सिन्हा द्वारा जिला अधिवक्ता संघ बालोद के सभाकक्ष में समस्त अधिवक्तागण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में संबोधित किया गया और अधिवक्ताओं से भी चर्चा की।

उन्होंने न्यायालय परिसर का सम्पूर्ण निरीक्षण कर कहा कि न्यायालय परिसर छोटा है, लेकिन सुव्यवस्थित तरीके से सम्पूर्ण कार्य संपादन संचालित किए जा रहे हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचौरी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नवीन न्यायालय निर्माण हेतु भूमि आबंटित हो चुका है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया कि आबंटित भूमि में बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 15.27 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शीघ्रता से सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण और कर्मचारियों के लिए न्यायालय की गरिमा के अनुसार सर्वसुविधा युक्त जिला एवं सत्र न्यायालय बिल्डिंग का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

न्यायमूर्ति द्वारा इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद का भी निरीक्षण किया गया है। न्यायालय भवन के समस्त अनुभाग अभिलेखागार, कॉपिंग सेक्सन, मालखाना, कार्यालय, मिडेएशन कक्ष, नजारत अनुभाग, प्रतिलिपि, अनुभाग, किलकारी कक्ष का भी मुआयना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *