रायपुर। कांग्रेस नेतृत्व ने बेहद अहम फ़ैसला करते हुए महासचिवों के राज्य प्रभार में परिवर्तन किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा से यूपी का प्रभार ले लिया गया है, लेकिन उन्हें किसी नए राज्य का प्रभार नहीं सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ का प्रभार सचिन पायलट, उत्तर प्रदेश का प्रभार अविनाश पांडेय,उत्तराखंड का प्रभार कुमारी सैलजा और देवेंद्र यादव को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है। रमेश चैनीथला को महाराष्ट्र का प्रभार दिया गया है।
इनकी हुई छुट्टी
कांग्रेस नेतृत्व ने हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और भक्त चरणदास, मनीष चतरथ और तारीक अनवर को हटा दिया है।ग़ौरतलब है कि इस फेरबदल में कुछ को हटाया गया है लेकिन किसी नए को प्रवेश नहीं है। जिन्हें हटाया गया है उन्हें छोड़कर शेष नाम पुराने ही हैं, बस उनके प्रभार में परिवर्तन किया गया है।