रायपुर। आईसीएफएआई रायपुर के एफएमएस विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का तीसरे दिन संयोजक डॉ.संजय कुमार यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। प्रोफेसर पवनेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष प्रबंधन विज्ञान विभाग व विभिन्न वक्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण विचार प्रदान किया।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के विचार विमर्श का विषय था “व्यवस्थित साहित्य समीक्षा और अनुसंधान समस्याएं”। व्यवस्थित साहित्य समीक्षा और शोध के तरीकों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रश्न-उत्तर के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर विजया लक्ष्मी तथा धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक डॉ.जयंत इस्साक ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर पवनेश कुमार सिंह ने कार्यशाला के आयोजन के लिये संयोजक डॉ.संजय यादव और आईसीएफएआई विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया।