गणतंत्र दिवस पर श्री शंकराचार्य प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी भिलाई में ध्वजारोहण

भिलाई। गणतंत्र दिवस पर श्री शंकराचार्य प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी भिलाई में ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी.मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् किया गया।

इस अवसर पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के कुलपति डॉ. ए.के.झा कुलसचिव पी.के.मिश्रा तथा एसएसटीसी निदेशक डॉ. पी.बी.देशमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही। सारा राष्ट्र आज गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूबा हुआ है। भारतीय संविधान ने न हमें सिर्फ जीने का अधिकार दिया है बल्कि हर तरह की स्वतंत्रता का भी अधिकार दिया है। आज हम खुली हवा में अमन से सांस ले रहे है तो इसके पीछे अनगिनत क्रांतिकारियों का बलिदान है। उक्त उद्बोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई पी.मिश्रा के द्वारा दिया गया।

उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गूगल आपकी हर समस्या का हल नहीं हो सकता। शिक्षक और विद्यालय का महत्त्व न कभी कम हुआ है न होगा। संस्था के विषय पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि आज श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में एक गौरवशाली प्रतिक बन चुका है।

कार्यक्रम के पश्चात् हर वर्ष की भांति कुलाधिपति महोदय के कर कमलों से गत वर्ष के सफल विद्यार्थियों में साक्षी जगदाले, मुहम्मद मसूद अली, कशिश गुप्ता, मुस्कान बागडे, सौम्या सिंह, ईशा अग्रवाल, अंजली गहेरवाल, आर. श्रीधर, आंकना सेन, हर्षा कुकरेजा, हिमांशु देवांगन, पल्लवी वर्मा, सौम्या अग्रवाल को मेडल, प्रमाणपत्र एवं नगद राशि प्रदान किया गया। संस्था के शोध के क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन करने हेतु शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार राशि दी गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थी, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *