17 फरवरी से हलवाई लाईन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्स, कल दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी हलवाई लाइन स्थित हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली र. अ. ( चिराग़ वाले बाबा ) का उर्स मुबारक दिनांक 17 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। उर्स की शुरुवात में हर साल की तरह इस साल भी कल दिनांक 11 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन दरगाह परिसर आयोजित किया जाएगा। उर्स के मौके पर रक्तदान शिविर वइगत् 17 सालों से जारी है।

खादिम ए आस्ताना शेख़ गुलाम मोईनुद्दीन क़ुतुबी और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन अशरफी ने बताया उर्स की तैयारी जोर शोर से चल रही है उर्स में प्रदेश भर से जायरीन शामिल होंगे। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर आयोजित होंगें।

दिनांक 17 फरवरी शनिवार को दोपहर 3 बजे शाही संदल और चादर खादिम ए आस्ताना शेख़ मज़ीद क़ुतुबी के मकान छोटा पारा से निकल कर शहर का गश्त करता हुआ हलवाई दरगाह पहुंचेगा। जहां पर देश मे अमन, भाईचारा, खुशहाली, की दुआ की जाएगी।

17 फरवरी शनिवार रात 9.00 बजे महफ़िल ए किरत व नात का प्रोग्राम होगा।

18 फरवरी रविवार रात 9.00 बजे मुकामी महफ़िल शमा महफ़िल , जिसमे पद्म मदन चौहान और फनकार शामिल होंगें।

18 फरवरी सोमवार रात 9.00 बजे महाफिले शमा में देश के मशहूर फ़नकार इंटरनेशनल सूफ़ी कव्वाल सरफराज़ चिश्ती और हमनवा संभल यूपी अपना कलाम पेश करेंगे।

20 फरवरी मंगलवार को रात 9.00 बजे से शमा महफ़िल जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आमिल सरफराज़ अनवर साबरी बिजनौर यूपी अपना कलाम पेश करेंगे।

21 फरवरी बुधवार शाम 5 बजे खादिम ए आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी के मकान रज़ा तालाब से संदल व चादर निकल कर हलवाई स्थित दरगाह पहुंचेगी।

21 फरवरी बुधवार को रात 9.00 बजे मुकामी फ़नकार सैफ़ सोहेल ब्रदर्स की महफ़िल होगी।

3 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे दरगाह परिसर आम लंगर (भंडारा ) रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *