रायपुर।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा बसंत उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की बसंत पंचमी एक त्यौहार है जो बसंत ऋतु के स्वागत और सर्दियों को विदाई करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन ज्ञान और बुद्धि प्राप्त करने के लिए देवी सरस्वती से प्रार्थना करने के लिए मनाया जाता है, इसी कड़ी में संगठन के सदस्यों के द्वारा बुढापारा स्थित शाला शिशु शिक्षा केंद्र अंग्रेजी माध्यम में बच्चों के साथ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के मंत्रोच्चार पूजन हवन पश्चात् भोजन प्रसादी वितरण किया गया। उपरोक्त शुभ अवसर पर शाला के समस्त शिक्षिकाओं सहित संगठन के डॉक्टर एस के शर्मा, अवधेश धर दीवान, सुनीता तिवारी, पायल शर्मा, किरण शर्मा, राखी व्यास, भूमिका मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने मनाया बसंत उत्सव
