बालाजी हॉस्पिटल ग्रुप व ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन का मेगा मेडिकल कैंप

रायपुर। बालाजी हॉस्पिटल ग्रुप के साथ ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन मिलकर मेगा मेडिकल कैंप लगाने जा रहा है। कैंप 18 मई शनिवार सुबह 10 बजे से द सीड्स स्कूल नूरुसुबह हॉल अंजुमन स्कूल कंपाउंड शास्त्री मार्केट के पास रायपुर में लगेगा। पहले आने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन हेतु 9168687070, रायपुर संभाग सचिव शाहबान खान
7000617436 तथा जिला अध्यक्ष रायपुर शाहबाज खान 92852 84108 से संपर्क कर सकते हैं। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक सैय्यद फैसल रिज़वी व संभाग अध्यक्ष रायपुर मोहम्मद शाज़ी रशीद ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने व कैंप में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की।

कैंप में उपलब्ध होंगी यह सुविधाएं


💠 On the spot ECG यदि मरीज़ को आवश्यकता पड़ी तो अस्पताल ले जा कर Echo टेस्ट भी निःशुल्क ।
💠 महिलाओं के लिए गायनिक ओपीडी साथ ही प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक निःशुल्क इलाज( चाहे नॉर्मल हो या ऑपरेशन)
💠 स्किन तथा चर्म रोग की हर समस्या का निःशुल्क इलाज
💠 जोड़ों तथा हड्डी की हर समस्या का निःशुल्क इलाज
💠छोटे बच्चों के लिए एक्सपर्ट डॉ से परामर्श एवं इलाज निःशुल्क
💠इस कैंप में बालाजी हॉस्पिटल के एक्सपर्ट डॉक्टर की फ्री ओपीडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *