रायपुर। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में विशाल होर्डिंग के गिरने से 14 लोगों की मौत की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसियों को होर्डिंग्स के ढांचों की जांच करवाने के लिए कहा है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शहर में सुरक्षित ढंग से होर्डिंग्स लगाए जाने को लेकर मंगलवार को विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली.
उन्होंने सभी विज्ञापन एजेंसियों को अपने होर्डिंग्स के ढांचों की जांच कर नगर निगम को इनकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. आयुक्त मिश्रा ने रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों और प्रतिनिधियों को अपने द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स के ढांचों की जांच कराकर एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र नगर निगम के नगर निवेश विभाग को सौंपने को कहा.