दुर्ग में तेजी से फैल रहा डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त से 40 लोग बीमार


दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त से 40 लोग पीड़ित हैं। इनमें से 39 लोगों को का इलाज घर पर किया जा रहा है। एक मरीज को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में दाखिल किया गया है। आज ग्राम बोडेग़ांव में 6 नए मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, हर घर में दवाई वितरण किया जा रहा।
ग्राम बोडेगांव में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है, आज 6 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया।

मितानिनों व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किए जाने निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य अमले ने क्षेत्र का 50 घरों का भ्रमण किया जा चुका है। लोगों को 50 ओआरएस पैकेट, 700 जिंक, 250 मैट्रोनिडाजोल, 200 क्लोरिन टेबलेट बांटा गया है।
आपको बता दे कि गांव में पेयजल की पाइप लाइन नाली में बिछी है। नाली की गंदगी लिकेज से पेयजल के लिए बिछे पाइप में प्रवेश कर रही है। वही पानी लोग पी रहे हैं।वहीं सीएमएचओ जेपी मेश्राम ने कहा कि गांव में जैसे ही उल्टी दस्त की शिकायत होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों का घर सर्वे कर लोगों को दवाई महिया करवाया जा रहा है, टीम के द्वारा सिविल लगाकर उपचार किया जा रहा है, आज 6 नए मरीज मिले हैं, सभी लोगों को गरम खाना और पानी गर्म कर कर पीने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *