रायपुर। शिशु शिक्षा केंद्र बूढ़ा पारा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला के प्राचार्य योगेश तिवारी ने बताया की उपरोक्त अवसर पर अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के रजनीश तिवारी एवं पंडित अनिल तिवारी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को तिलक, आरती व पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को स्टेशनरी एवं चाकलेट वितरण किया गया।
विशिष्ट अतिथि रजनीश तिवारी ने अपने संबोधन में सभी बच्चों के स्वागत करते हुए समय प्रबंधन एवं नियमित स्कूल आने हेतु अपील करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर राखी व्यास, किरण शर्मा, ज्योति बोटकेवार, आशा नायडू, सोमा घोष, ममता भास्कर, लिपिका यदु शाला की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थी।