रायपुर। घरेलु विवाद को लेकर चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी मो. अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक मोहम्मद मुकीम निवासी अवधपारा सोनडोंगरी थाना कबीर नगर को आरोपियों द्वारा पुराने हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए अपने पास रखा धारदार चाकू सीने में घोपकर तथा बाएं हाथ के भुजा के पास मारकर चोट पहुंचाया, जिससे मोहम्मद अल्ताफ लहूलुहान होकर बेहोश हो गया और उपचार हेतु एम्स अस्पताल पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु बताया गया। पुलिस ने सुचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध दर्ज किया। केस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आरोपी मोहम्मद अल्ताफ को पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ा गया 02 अन्य आरोपी फरार हैं जिसकी पतासाजी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपी मोहम्मद अल्ताफ को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- मोहम्मद अल्ताफ पिता स्वर्गीय मोहम्मद इसाक उम्र 46 साल, साकिन ग्राम गेसुला मथुरा विद्दूपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता सोनडोंगरी अवधपारा खान मोहल्ला थाना कबीर नगर रायपुर