रायपुर। थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परसदा स्थित एक मकान में अवैध रूप से एटम बम फटाका एवं अन्य फटाका का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने मौके में जाकर रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से फटाका निर्माण करने वाले आरोपी ताराचंद जांगड़े पिता कन्हैया लाल जांगड़े उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसदा को गिरफ्तार किया।
मकान में तलाशी के दौरान 30 पैकेट एटम बम फटाका (कुल 300 नग), एटम बम फटाका बनाने का सोरा और सल्फर का मिश्रित पावडर (8 कि.ग्रा.), लाल कलर की बत्ती रस्सी का एक बंडल, और सुपर टॉप टाइगर लिखा पुठ्ठा (70 नग) पाया गया। जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई है। ताराचंद जांगडे के पास फटाका निर्माण और सामग्री रखने संबंधी किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था।