रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार सेवा के पश्चात् अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देगी। छत्तीसगढ़ के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार पुलिस में आरक्षक भर्ती, वनरक्षक, जेल प्रहरी आदि के पदों पर अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देगी। सरकार इसके लिए जल्द दिशा निर्देश जारी करेगी।