रायपुर। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद भारत भर से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण है। राष्ट्रीय समाचारों के माध्यम से खबरें आ रही है कि वहां प्रसाद के लड्डू में गाय की चर्बी मछली तेल जैसे मांसाहारी पदार्थ का मिलावट का प्राप्त हो रहा है।
अखण्ड ब्राह्मण समाज व सनातनी नागरिक मंच के द्वारा संयुक्त रुप से इस बेहद संवेदनशील मार्मिक विषय को लेकर इस कांड की सीबीआई जांच की मांग तथा उस समय के तत्कालीन ट्रस्ट अध्यक्ष जो आईएएस अधिकारी होते हैं उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। संगठन द्वारा राज्यपाल को मामले में ज्ञापन पत्र सौपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि राज्यपाल छत्तीसगढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति एवं भारत के प्रधानमंत्री दोनों से मांगों को पूर्ण करने का निवेदन किया गया है। उपरोक्त अवसर पर विशेष रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी, हरिकांत कोरी, सत्यम शुक्ला, निवेदिता मिश्रा, मल्लिका मिश्रा, राजू महराज, अवधेश धर दीवान, कमलेश चंद्र आदि उपस्थित थे ।