रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक रायपुर में संपन्न हुई, जिसमें संगठन द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविर तथा युवक युवती एवं पुनर्विवाह सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि आगामी वर्ष 12 जनवरी 2025 को संगठन द्वारा युवक युवती एवं पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में आयोजित होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। रजिस्ट्रेशन हेतु विवाह योग्य युवक युवती संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरकर संगठन के सदस्यों के पास जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बैठक में अशोक बनर्जी, सविता शर्मा, सुधीर तिवारी, अभिषेक शर्मा, अवधेश दीवान, अमित मिश्रा, सुनीता तिवारी, साधना शुक्ला, डॉक्टर अनुश्री पाठक, मल्लिका मिश्रा, लता पांडेय, पायल शर्मा, लक्की दुबे, आकाश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अविनाश शर्मा, आलोक शर्मा, मनीष शर्मा, अनिल दुबे, आशुतोष त्रिपाठी, कमलेश चंद, अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित थे ।