रायपुर । सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने दानी स्कूल डिग्री गर्ल्स कॉलेज परिक्रमा मार्ग में निर्माणाधीन चौपाटी पर तत्काल रोक लगाते हुए उसे हटाए जाने की मांग की है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने पुराने धरना स्थल पर बनी चौपाटी को भी तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की है। छात्राओं के विद्यालय और कॉलेज के साथ छात्रावास के समीप निर्मित होने वाली चौपाटी के निर्माण को बेटियों व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बंद करने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया गया है। चौपाटी निर्माण बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
साइंस कॉलेज के पास की चौपाटी हटाने एजुकेशन हब की बात दूसरी ओर गर्ल्स स्कूल कॉलेज के गेट पर चौपाटी निर्माण
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि साइंस कॉलेज के पास करोड़ों रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण की गई चौपाटी को हटाने के लिए भाजपा सरकार ने एजुकेशन हब बताकर चौपाटी को हटाने का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ प्रदेश की सबसे बड़ी गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज के गेट पर ही चौपाटी का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। चौपाटी में रूफटॉप कैफे भी खोले जा रहे हैं। इन सब से क्षेत्र का वातावरण अशांत होगा हमारी बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी। रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ के प्राचीन तालाब बुढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर स्मार्ट सिटी के द्वारा पिछले दिनों लगभग 30 करोड़ तक खर्च किए गए तत्पश्चात निजी कंपनी के हाथों तालाब को पर्यटन बोर्ड ने पुनः सौंपा है। इस मार्ग में चौपाटी निर्माण का पिछले 20 वर्षों में अनेक बार प्रयास किया गया हर बार जन विरोध के कारण इस निर्णय को वापस लिया गया है। बुढ़ापारा के पुराने धरना स्थल को ट्रैफिक जाम की वजह से हटाया गया था। इस धरना स्थल पर स्मार्ट सिटी द्वारा चौपाटी का निर्माण किया गया है जो यातायात में बाधक होने के साथ ही पूरी तरह औचित्यहीन है। दोनों चौपटियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की आवश्यकता है।