सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 में होंगे पूरी क्षमता में दर्शक

सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान दर्शकों से भरा हो सकता है। देश के न्यू साउथ वेल्स (NSW) में दर्शकों की संख्या पर लगी सीमा को हटा लिया गया है।

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लाएडी बेरेजिक्लिन ने बुधवार को कहा कि सोमवार से आउटडोर स्टेडियमों में 100 प्रतिशत तक दर्शक बैठ सकते हैं। लगातार तीन हफ्तों से इस पूर्वी प्रांत में कोविड के केस नहीं आए हैं और इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में छूट दी गई है।

प्रीमियर ने कहा, ‘हमने लोगों को छूट और बिजनस को फलने-फूलने का मौका देने का एक संतुलन बनाने की कोशिश की है। हम सुरक्षित तरीके से कोविड का सामना करने का बुनियादी तरीका भी कायम रखना चाहते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में खेला जाना है। इस मैदान की पूरी क्षमता 48 हजार है। सीरीज का पहला मैच कैनबरा में शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रविवार को सिडनी में होगा। पिछले महीने जब मैदान पर आधे दर्शकों को बैठने की इजाजत थी तब इन मैचों की टिकटें फटाफट बिक गई थीं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दर्शकों की संख्या के नियमों में ढील देने के इस फैसले का समर्थन किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में कहा था कि दर्शकों की संख्या पर लगी लिमिट से उसके 2021 के फाइनैंस में120 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (88 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यानी करीब 650 करोड़ भारतीय रुपये का नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *