रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला से छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है। आज सोमवार की सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया जब बीच बाजार एक महिला से स्वयं को पुलिसकर्मी बता रहे युवक ने छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद महिला और आस पास के सहयोगियों ने मिलकर युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के विद्याचरण शुक्ल चौक के समीप एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ की है। जो कि खुद को पुलिस वाला बता रहा है, जिसे इस कृत्य के लिए महिला और उनके सहयोगियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी है। और उससे उसकी पुलिस की आईडी भी मांग रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक नशे में होना बताया जा रहा है।