अहमदाबाद, 11 दिसंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की इच्छा मंडल-बेचाराजी विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर)को देशभर में एक आदर्श औद्योगिक विकास शहर के तौर पर विकसित करने की है। रुपानी मंडल-बेचाराजी एसआईआरर विकास प्राधिकरण की इमारत के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस इमारत का निर्माण 5.44 करोड़ रुपये की लागत से हंसलपुर में किया गया है। एसआईआर में सुजुकी मोटर्स और होंडा स्कूटर्स ने अपने संयंत्र शुरू किए हैं। इसे गुजरात का ऑटोमोबाइल हब माना जाता है।