रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन की एक खेप पहुंची है। मुंबई से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-5733 से 11 बॉक्स एयरपोर्ट में उतारे गए हैं। यह जानकारी रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वीआर भगत ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ को 1 लाख 24 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं।
वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन में दिक्कत आ रही थी। छत्तीसगढ़ को 1 लाख 24 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिलने से फिलहाल वैक्सीनेशन का काम चलेगा।