बस ऑपरेटरों का हड़ताल खत्म, कल से चलेंगी यात्री बसें, परिवहन मंत्री से मुलाकात के बाद बस संचालकों ने किया ऐलान

रायपुर। यात्री किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बस संचालकों ने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बसों के महाबंद की घोषणा की थी। बस ऑपरेटरों ने अब हड़ताल खत्म कर दिया है। परिवहन मंत्री से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। अब कल से यात्री बसें सुचारू रूप से चलेंगी।

आज शाम बस ऑपरेटर्स के प्रतिनिधि मंडल और परिवहन मंत्री की मुलाकात हुई। किराया बढ़ाये जाने को लेकर हुई बातचीत में मंत्री मोहम्मद अकबर ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इसके बाद बस ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म कर दिया। बता दें रायपुर से प्रदेश के हर कोने के लिए चलने वाली बस मंगलवार को नहीं चलीं। प्रदेश के कई हिस्सों से आए लोग इसी वजह से परेशान होते रहे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बस किराया में बढ़ोत्तरी और टैक्स माफी को लेकर फैसला कैबिनेट में होगा, इसलिए थोड़ा वक्त लग सकता है। परिवहन मंत्री ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया, इस दौरान यातायात महासंघ के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अभी बस संचालकों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर सरकार विचार करेगी, जिसके बाद आमलोगों की परेशानी को देखते हुए बस मालिकों ने हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। यातायात महासंघ ने जो मांगें प्रस्तुत की थी, उन पर विस्तार से चर्चा की गई और उन मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया। यातायात महासंघ ने राज्य में बस सेवा ठप्प होने से जन सामान्य को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बसों के परिवहन की सहर्ष सहमति दी है। राज्य में सभी 12 हजार यात्री बसें अपनी परमिट एवं शेड्यूल के अनुसार निर्धारित रूटों पर 14 जुलाई से चलेंगी। बसों का संचालन कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष श्री सैय्यद अनवर अली, संयोजक श्री नरेन्द्रपाल सिंह गरचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कदीर अहमद, सचिव श्री शकील अहमद, श्री चंपालाल साहू और बस स्टैण्ड व्यापारी तथा यात्री महासंघ के अध्यक्ष सुहैल शेठ्ठी, संयोजक एजाज खान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *