बीज बुआई महापर्व का वन विभाग द्वारा राज्य भर में सफल आयोजन

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य भर में 11 जुलाई को ‘बीज बुआई महापर्व‘ का सफल आयोजन किया गया। इसके तहत राज्य के समस्त 34 वनमंडलों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज सहित लगभग 25 लाख सीड बॉल की बुआई का कार्य वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों और संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। 

इस महा अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष एक ही तिथि 11 जुलाई को वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में सीड बॉल तथा फलदार पौधों के बीजों का छिड़काव किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के लिए पर्याप्त भोजन और ग्रामीणों के लिए फलदार वृक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह अभियान राज्य में वर्ष 2019 से चलाया जा रहा है। चालू वर्ष 2021 में 11 जुलाई को अभियान के तहत आम, कटहल, जामुल, बेर, सीताफल, मुनगा, बेल तथा करौंदा आदि फलदार प्रजातियों के बीजों की बुआई व छिड़काव वन क्षेत्रों में और लौकी, बरबट्टी, भिण्डी तथा बैंगन जैसे सब्जी प्रजातियों की बुआई वन क्षेत्रों के बाहर की चयनित भूमि में की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *