रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को प्रारंभ होगा और 30 जुलाई को उसका समापन होगा. विधानसभा के प्रधान सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने बताया कि सभी विधायकों के साथ-साथ उन पत्रकारों के लिए भी टीकाकरण अनिवार्य बनाया गया है, जो सत्र को कवर करने आयेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ कम से कम उन्हें टीके की पहली खुराक लगी होनी चाहिए. सभी विधायकों ने अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र सौंप दिये हैं. वहीं, पत्रकारों के ऐसे प्रमाणपत्रों की प्रवेश द्वार पर जांच की जाएगी.’’ विधानसभा में विपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा सत्र के दौरान किसानों के लिए उर्वरकों एवं बीज की कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति जैसे मुद्दे सदन में उठायेगी.