जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने ली शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक

रायपुर। जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज शर्मा ने शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली। मुख्य कार्यालय रायपुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी एवं महासमुंद के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए।

खरीफ फसल 2021व विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में खरीफ फसल 2021 ऋण के वितरण के लक्ष्य व पूर्ति की जानकारी ली गई। खाद, बीज भण्डारण, वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण, आपूर्ति व लेखा के संबंध में ब्यौरा लिया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत आवेदन व गौठान के भुगतान पर चर्चा हुई। पंकज शर्मा ने ऑनलाइन सुविधाओं के उपयोग, समय-समय पर निरीक्षण, पारदर्शिता व तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये।

शासन की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप कार्य करना पहली प्राथमिकता-पंकज शर्मा
शासन की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप काम करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो सके और योजनाओं के सुचारू संचालन में बैंक की सहभागिता सुनिश्चित हो। जनकल्याण के उद्देश्य से पारदर्शिता के साथ लगन से काम करते हुए सहकारिता आंदोलन को सही दिशा प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *