रायपुर। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद रायपुर से फरार चल रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नोटिस जारी किया है। कोतवाली पुलिस ने नोटिस निलंबित एडीजी के परिजनों को सौंपा है।
नोटिस सौंपने के साथ ही जीपी सिंह को दोपहर 12 बजे तक कोतवाली भेजने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि वह दोपहर 12 बजे तक थाना नहीं पहुंचेंगे, तो वे जहां दिखेंगे उनकी गिरफ्तारी वहीं हो जाएगी। डायरी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने थाने में उपस्थित होने कहा गया है। उनके नहीं आने पर गिरफ्तारी के लिए टीम भी रवाना की जाएगी।
करीबियों से हो चुकी पूछताछ
जीपी सिंह के खिलाफ पुलिस लगातार साक्ष्य जुटा रही है। उनके राजदार मणि भूषण का पुलिस ने कलमबंद बयान दर्ज कराया है। इसके साथ ही सोमवार जीपी सिंह के राजदार रहे कारोबारी से कोतवाली पुलिस के अफसरों ने पूछताछ की है। पूछताछ और तथ्यों की जांच के बाद कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने निलंबित एडीजी को गुरूवार को दोपहर 12 बजे थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।