साहू संघ ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा को बधाई देकर सम्मानित किया

रायपुर। साहू संघ के लोगों ने पंकज शर्मा से मिलकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साहू संघ बीरगांव, मजदूर नगर,बंजारी नगर, उरला ग्राम, सरोरा ग्राम से बड़ी संख्या में समाज के पुरुष व महिलाएं पंकज शर्मा से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। सभी ने नयी जिम्मेदारी व पद मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की।

समाज की विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा
स्व. श्री झाड़ूराम साहू भवन में बोरवेल, बाउंड्री वॉल व प्रथम तल हेतु 10 लाख व कर्मा माता चौक सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत हुए हैं। पंकज शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से बात कर यथाशीध्र कार्य पूरा कराने का भरोसा दिलाया। लोगों की मांग पर मजदूर नगर सरोरा में सार्वजनिक भवन हेतु 10 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत कराने की घोषणा भी की।

इस दौरान साहू संघ के लाल कुमार, चमन, धनुष, दाऊलाल, लखन, राजेंद्र, सुशील, डॉ गीता, जीवन, माधव, योगेश्वरी,नानक, राधिका, अर्जुन, दीना, रुकमणी, मेनका, भागवत, रामपाल, ईश्वर, बलराम, सोनू, शुभम, संतोष, भेनु, भूपेन्द्र, संतु, केहरु, लालजी, पंकज, पीयूष, बलराम, प्रकाश, सुकालू, मीना प्रभा, गीता, दुलारी, सुशीला, किर्ती, प्रेमलाल, मोहित नरोत्तम, सुंदरदास, कदम व अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *