सामु़दायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जी पी चंद्राकर को कैडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर: सामु़दायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (सर्जन )डॉ जी पी चंद्राकर का 21 जून को कोरोना से निधन हो गया था। यह खबर फैलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित आरंग नगर में शोक की लहर दौड गई। डॉ जी पी चंद्राकर 1986 से आरंग के स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ थे। वह दो बार बीएमओ भी रहे और प्रसिद्ध सर्जन थे। उन्होने अपने जीवन काल में लगभग 47000 वीटी एवं टीटी का सफल आपरेशन किया, मगर कोरोना से जंग मे वह हार गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरफौद मे छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष सालिक नौरंगे के नेतृत्व मे सभी स्टाफ एवं मितानीन व पंचायत प्रतिनिधि द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जी पी चंद्राकर के आत्मा के शांति के लिए कैडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रदांजली अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ दिपांजली देवांगन चिकित्सा अधिकारी, अरविंद चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, माधवीलता नंद, नूतन टंडन, सुनीता चंद्राकर, सुदामा सोनवानी, रमेश सोनवानी प्रभा दिव्या, मितानीन एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *