कल से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI के ये नए नियम होंगे लागू


नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगभग हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं कल यानी एक अगस्त से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के नए नियम प्रभावी रूप से लागू होने वाले हैं। इन नियमों में अब कल से एटीएम (ATM) से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। दरअसल, आरबीआई ने हाल में ऐटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज (ATM Transaction Charge) बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Interchange Fees Fianancial Transaction) के लिए 15 रुपये से 17 रुपये कर दिया है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Non Fianancial Transaction) के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। ये नई दरें कल यानी 1 अगस्त से लागू होने वाली हैं।

रिजर्व बैंक के मुताबिक, इंटरचेंज शुल्क (Interchange Charge) बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) के माध्यम से पेमेंट के समय मर्चेंट (Merchant) को की जाती है। पैसे निकालने में लगने वाला यह चार्ज हमेशा Bank और ATM Companies के बीच विवाद का कारण रहा है।

कब लिया गया था यह फैसला

बता दें कि जून 2019 (June 2019) में, केंद्रीय बैंक ने ATM Transaction के इंटरचेंज स्ट्रक्चर (Interchange Structure) पर विशेष ध्यान देने के साथ एटीएम चार्जेज की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया था। RBI के अनुसार इंटरचेंज फीस बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पमेंट प्रोसेस करने वाले मर्चेंट से लिया जाने वाला शुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *