रायपुर। देश में मानसून सक्रिय है। देशभर में मानसून की वर्तमान तस्वीर इसी आफत को दिखाती है. पहाड़ हों या फिर मैदान हर तरफ बारिश इस बार लोगों के मुसीबत बन गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिन बहुत अहम हैं. दरअसल विभाग ने देश के पांच राज्यों में 4 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का घमासान देखने को मिलेगा. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है.
भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है इसी कड़ी में झारखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी हुआ है जहां अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
देश में मानसून इस बार देरी से आया. जब तक मानसून ने उत्तर भारत में दस्तक नहीं दी थी लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. लेकिन, जब से मानसून आया है तब से गर्मी के वो दिन लोगों को थोड़ा थोड़ा याद आने लगे हैं. इसकी वजह ये है कि बारिश के बाद बड़े बड़े शहरों की गलियां तालाब जैसी दिख रही हैं. और गलियों के बाहर निकलते ही ये तालाब नदी में बदल जाते हैं. इन तालाबों और नदियों की उफान में कई गाड़ियां डूब गईं तो कुछ तैरती हुई कहीं और ही चली गईं.
पहाड़ों की स्थिति अधिक भयावह
पहाड़ों का नजारा मैदानों की तुलना में कहीं ज्यादा भयावह है. यहां भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ना जाने कितने लोग इन हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार, अभी ये बारिश चार दिन और उत्तर भारत के इलाकों में कहर बनकर टूटेगी. मौसम विभाग ने हिमाचल में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है.