रायपुर/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कम्बाइण्ड हायर सेकेण्डरी लेवल एक्जामिनेशन 2020 (टियर 1) एवं कम्बाइण्ड गे्रजुएट लेवल एक्जामिनेशन 2020( टियर 1) की परीक्षा 4 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एवं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित आई ओ एन डिजिटल जोन सरोना पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल कॉम्पलेक्स, संत रविदास वार्ड 70 बाईपास सरोना, रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारी रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 4 से 24 अगस्त तक होगी
