सहायक कमाण्डेन्ट भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को होगी

रायपुर 03 अगस्त 2021/संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली सेन्ट्रल आर्म्ड पोलिस फोर्स में सहायक कमाण्डेन्ट भर्ती परीक्षा-2021 की परीक्षा 8 अगस्त को दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जायेगी।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने उक्त परीक्षा के संचालन के लिए पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा के.एस.पटेल, डी.पी.सी., राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्ति किया जाता है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *