रायपुर – कट्टा और पिस्तौल लेकर घुम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों के पास से एक कट्टा-पिस्टल और एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दरअसल राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी कि, खमतराई इलाके में दो युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा और पिस्टल लेकर घुम रहे है। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद खमतराई पुलिस ने दोनों युवक को गोंदवारा एवं शिवानंद नगर से पकड़ा गया। युवकों की जब तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से पिस्टल और कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में युवकों ने बिहार से कट्टा खरीदने की बात भी स्वीकार कर ली है। पकड़े गये युवकों में विशाल निमचे 23 वर्ष शिवानंद नगर खमतराई, राहुल सिंह 21 वर्ष गोंदवारा खमतराई का रहने वाला है।
फिलहाल दोनों युवकों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
कट्टा और पिस्टल लेकर घुम रहे थे युवक, शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना…दोनों गिरफ्तार
