राष्ट्रगान हमारी शान-अमृत महोत्सव, 15 अगस्त देश सहित विभिन्न राष्ट्रों में ठीक 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान होगा

रायपुर। हम इस वर्ष आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनाएंगें। आजादी के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आजादी के खुशनुमा माहौल में आज हम है तो अपने उन शहीदों क्रांतिकारियों की बदौलत जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया। देशभर में और विश्व के उन राष्ट्रों में जहां भारतीय बसे है वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांंठ को एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान कर एक स्वरूप में मनाने की एक पहल छ्त्तीसगढ़ NGO महासंघ और समस्त सामाजिक व सेवाभावी संघठन एक साथ मिलकर इस महापर्व को यादगार स्वरूप देंगें। 15 अगस्त रविवार 2021 को ठीक 11 बजे अपने अपने घरों की छत पर, घर के आंगन में जो जहांं है उसी स्थान पर खड़े होकर एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान करेंगेंं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी आरम्भ है पिछले एक माह से अलग अलग स्तर पर बैठकों के दौर चल रहे हैं। व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक धार्मिक संघठनो को भी इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है। आयोजन को सार्थक बनाने व्यक्तिगत मुलाकात व अपील वाले वीडियो बनाये जा रहे हैं। पूरे आयोजन के लिए केंद्रीय कार्यालय पार्षद अमर बंसल के निवास श्याम खाटू मंदिर के पास समता कालोनी में स्थापित किया गया है। अब तक 500 से अधिक वीडियो इस अभियान के प्रचार प्रसार हेतु तैयार किये गए हैं। सोशल मीडिया में पूरे आयोजन को लेकर NGO महासंघ से जुड़े विभिन्न संघठन सहित सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संघठन कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार में जुटे हैं। इस पूरे आयोजन को लेकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की भी तैयारी है। राष्ट्रगान जो घर की छतों पर होगा उसके कवरेज के लिए बहुत से स्थानों पर कैमरे से रिकार्डिंग की तैयारी भी है। पत्रकारों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है पत्रकार वार्ता के दौरान सच्चिदानंद उपासने, लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,रविन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, अमर बंसल, संदीप धुप्पड़, प्रशांत पांडे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *