रायपुर, 5 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में स्थित होटल हयात में ग्राहक के रूम से सोने की चैन चोरी होने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि महाराष्ट्र के रहने वाले उदय मोहता शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का कार्य करते है, जो 3 अगस्त को होटल हयात के रूम नंबर 706 में रुके थे। अगले दिन 4 अगस्त की दोपहर 3 बजे होटल से चेक आउट करने के करीब 2 घंटे बाद उदय को याद आया कि उनकी सोने का चैन को वे नहाते वक्त होटल के बाथरूम में भूल गए थे।
इस बात की जानकारी जब उदय ने होटल हयात में फोन कर बताई तो उनके द्वारा रूम न.706 के बाथरूम में सोने की चैन का होना नही बताया। उदय के स्वयं होटल जाकर तलाशी करने पर भी चैन नही मिली। जिसके बाद उन्होंने तेलीबांधा थाना पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। उदय ने पुलिस को बताया कि उनके सोने के चैन की कीमत तकरीबन 80 हजार है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।