पुलिस का नोटिस, फ्लिपकार्ट-अमेजन राज्य में नहीं बेचेंगे ऑनलाइन चाकू

रायपुर. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शापिंग कंपनियां अब छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन चाकू नहीं बेचेंगी। पुलिस के नोटिस के जवाब में दोनों कंपनियों ने इसका भरोसा दिया है। पुलिस का कहना है, कि वादे के बाद भी चाकू की आपूर्ति की जाती है तो इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है, नाबालिगों द्वारा बड़े पैमाने पर चाकू रखने और चाकूबाजी के बढ़ते मामलों को लेकर एसएसपी अजय यादव ने कड़े निर्देश जारी किए थे। आला अफसरों की सख्ती के बाद पुलिस थानों में अभियान छेड़ा गया। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन तथा फ्लिपकार्ट से बड़े पैमाने पर चाकू बेचे जाने की जानकारी मिली थी।

पुलिस के मुताबिक शहर में कई नाबालिग ऑनलाइन बटनदार तथा स्प्रिंग युक्त चाकू मंगाने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट को नोटिस जारी करते हुए सामान्य के साथ प्रोफेशनल चाकू बेचे जाने की जानकारी मंगाई, फिर अभियान चलाकर चाकू जब्ती की कार्रवाई शुरू की। ऑनलाइन चाकू मंगाने वाले बच्चोें के पालकों को तथा नाबालिग बच्चों को चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह के हथियार नहीं रखने शपथपत्र भरवाया।

ऑनलाइन चाकू नहीं बेचेंगे, दिया आश्वासन

एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक जब दोनों ऑनलाइन कंपनियों को राज्य में बटनदार चाकू पर प्रतिबंध होने तथा आर्म्स एक्ट की श्रेणी में आने की जानकारी दी गई। तब दोनों कंपनियों ने पुलिस को राज्य के किसी भी शहर में ऑनलाइन बटनदार चाकू के आर्डर नहीं लेने का आश्वासन दिया है। एएसपी के मुताबिक चेतावनी के बाद भी अगर ऑनलाइन कंपनियों द्वारा प्रतिबंधित चाकू के आर्डर लेने के साथ डिलीवरी करने की जानकारी मिलेगी तो दोनों कंपनियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बटनदार चाकू रखना आर्म्स एक्ट की श्रेणी में

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बटनदार चाकू रखना आर्म्स एक्ट की श्रेणी में आता है। इस तरह के चाकू रखना अपराध है। साथ ही बटनदार चाकू के वार से इंसान को घातक चोट पहुंच सकती है और मौत भी हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अफसरों ने दोनों शॉपिंग साइट को बटनदार चाकू के आर्डर की आपूर्ति नहीं करने की हिदायत दी।

आठ माह में 800 चाकू जब्त

पुलिस के मुताबिक शहर में कितने लोगों ने अब तक ऑनलाइन चाकू मंगाए हैं। इस बात की जानकारी दोनों शॉपिंग साइट से मांगी गई थी। ऑनलाइन कंपनियों से मिली सूची के आधार पर पुलिस ने आठ महीने के भीतर आठ सौ के करीब चाकू जब्ती की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *