पशुओ को संक्रामक रोगों से बचाने हो रहा टीकाकरण

रायपुर 10 अगस्त 2021/जिले में पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होते ही पशुओं में अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारी उत्पन्न होने लगती है। जिसमें सबसे प्रमुख गलघोंटू एवं एक-टंगिया है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इन संक्रामक बीमारियों से बचाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से घर-घर जाकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा निरंतर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समय पर पशुओं में टीकाकरण कार्य नहीं किया जायेगा तो इन पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है, जिससे ग्रामीणों और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।जिले को क्रमशः गलघोटू एवं एक-टगिया हेतु क्रमशः 3.05 लाख एवं 1.62 लाख टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।जिले अंतर्गत अभी पशु चिकित्सा संस्था द्वारा आज तक कुल 2 लाख 45 हज़ार 734 एवं 1लाख 41हज़ार 746 पशुओं में क्रमशः गलघोटू एवं एक-टगिया का टीकाकरण किया गया।

वर्तमान में टीकाकरण कार्य जारी है एवं पशु चिकित्सा विभाग के अमलों द्वारा शिविर के माध्यम से साथ ही पशुपालकों के घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *