नौकरी लगाने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी मामले में खमतराई पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। 17 लाख की ठगी मामले में खमतराई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ग्राम अमोरा निवासी पुष्पेन्द्र तिवारी पिता खम्हन तिवारी ने थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किये कि सन् 2019 में मनसाराम पाटले के संपर्क मे आया, उसने बताया कि नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई, की राजनीतिक पकड़ है एवं आई टी आई विभाग मे नौकरी करना बताया। नौकरी लगवाने की बात कहकर प्रार्थी पुष्पेन्द्र के खाते एवं नगदी रकम 570000रूपये तथा मनसाराम पाटले से भी 1200000रूपये आरोपियों द्वारा भनपुरी में लिया गया।

आज दिनांक तक आरोपियों द्वारा लिये गए राशि वापस नहीं किये है। और न ही नौकरी लगवाई। पार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 4992021 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वही इस प्रकरण में एक आरोपी सागर बिसाई पिता सुशांतो बिसाई जिला कोरिया को आज गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *