रायपुर. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में एडवोकेट संतोष मार्कंडेय रायपुर- जिला अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ के द्वारा युवाओं के उभरते नेता, कर्मठ एवं जुझारू नेता सूरज बंजारे को बहुजन समाज पार्टी जिला रायपुर से जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इससे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत ही हर्ष व्याप्त है। लोगों ने सूरज बंजारे को संविधान की कापी भेंट कर बधाई दी। साथ ही उनको नारों “ना कभी थकने दिया है पैरों को न कभी हिम्मत हारी है। जज्बा है परिवर्तन का साथियों इसलिए संघर्ष जारी है।।” के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया.