रायपुर। राजधानी में राजीव गांधी जयंती पर नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ। रायपुर दक्षिण विधानसभा अन्तर्गत बड़ी सौगात के दौरान छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल समर्थकों के साथ आयोजन स्थल के बाहर दिखे। कन्हैया अग्रवाल समर्थकों के साथ कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में नारे लगा रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि छाया विधायक अपने क्षेत्र में विधायकों की तरह विकास कार्य में सहभागी बनेंगे। ऐसे में बड़े आयोजन के दौरान छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल का आयोजन स्थल के बाहर खड़ा रहना चर्चा का विषय रहा।
सूत्रों के अनुसार कन्हैया अग्रवाल को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया गया था। वह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रियता से काम करते हैं। अपनी पार्टी व सरकार का क्षेत्र में कार्यक्रम होने के कारण वह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे थे। सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया और इस पर किसी बड़े या जिम्मेदार ने ध्यान भी नहीं दिया। उपेक्षा के कारण कन्हैया अग्रवाल कार्यक्रम के अंत तक समर्थकों के साथ बाहर ही खड़े रहे।