बालोद, 21 अगस्त 2021
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त 2021 से 28 सितम्बर 2021 तक मनाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के. सोनी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी। विटामिन ए की खुराक जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस बार यह सत्र मंगलवार और शुक्रवार को होंगे। पहला सत्र 24 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 03 सितम्बर, 07 सितम्बर, 14 सितम्बर, 17 सितम्बर, 21 सितम्बर, 24 सितम्बर व 28 सितम्बर 2021 को आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों को विटामिन ए सिरप, आयरन सिरप, बच्चों का वजन तथा आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं का हितग्राहियों की पात्रता और पोषण तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराना है तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषण आहार की प्रदायगी समेत संक्रमण के उपचार के लिए तत्काल व्यवस्था किया जाना है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 2075 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसमें जिले में 09 माह से 05 वर्ष के कुल लक्षित 64530 बच्चों को विटामिन ए एवं 6 माह से 5 वर्ष के कुल लक्षित 69,343 बच्चों को आयरन सिरप की दवा एक एमएल सप्ताह में दो बार दी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। ग्राम स्वास्थ्य व शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ग्राम और शहरी स्तर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र की मितानिन, महिला समिति, ग्राम पंचायत, गैर शासकीय संस्थाओं का सहयोग आवश्यकतानुसार लिया जायेगा।